top of page
Vission & Mission

Our Mission
1. हमारे सभी विद्यार्थी की नियुक्ति (Placement) अच्छे औधोगिक क्षेत्रों (सस्थाओं ) में हो व उनकी मांग निरंतर बढती रहे।
2. संस्थाओं ( कार्यशाला ) को अपना समझ कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करते हुये एक विशेष स्थान बनायें और शीर्घ ही पदोन्नति प्राप्त कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वाह करें। .
3. संस्थाओं में कुछ वर्ष का अनुभव प्राप्त कर अपने उद्यम की स्थापना कर सकें।
4. परिवेश की सभी अवश्यक्ताओं को जागरुक रहते हुये समझें, इसे स्वच्छ , सुंदर व समृद्ध बनायें व निरंतर सुधार करते रहें।
5. अपने व्यवहार द्वारा सहयोगियों की सख्या में निरंतर वृद्धि करें। उनका उचित मार्गदर्शन करते हुये उन्हे सही नेतृत्व प्रदान करें व सभी के विश्वास एवं प्रेम पात्र बने।
6. अच्छे स्वास्थ , सुखी व समृद्ध परिवार के साथ भयमुक्त जीवन का आनन्द लें।
Our Vision

bottom of page